उत्तरकाशी, नवम्बर 29 -- भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने उत्तरकाशी पहुंचकर केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ट्रिपल इंजन की सरकार में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। केदारनाथ में रोपवे निर्माण और बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान से कार्य किया जा रहा है। शनिवार को भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने लोनिवि विश्राम गृह में पत्रकारों से वार्ता की। कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में ट्रिपल इंजन की सरकार में उत्तराखंड में किसानों को किसान सम्मान निधि और ब्याज मुक्त ऋण भी दिया जा रहा है। भाजपा सरकार में उत्तराखंड में जी-20 सम्मेलन और राष्ट्रीय खेलों का आयोजन भी हुआ है। राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने सौ से ज्यादा पदक जीते हैं। केंद्र सरकार की मिलेट्स योजना के तहत हिमालयी राज्यों को मोटे अनाज के रूप में एक न...