अमरोहा, जून 9 -- सपा कार्यालय पर समाजवादी व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष सर्वेश सैनी की अध्यक्षता में समाजवादी व्यापार सभा की बैठक आयोजित हुई। सर्वेश सैनी ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के शासन से भारतीय समाज का प्रत्येक व्यापारी, गरीब एवं पिछड़ा परेशान है। व्यापारियों,अल्पसंख्यकों,पिछड़ों एवं गरीबों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। सपा जिलाध्यक्ष मस्तराम सिंह यादव ने कहा खुदरा व्यापार से देश को टेक्स देने वाले व्यापारी वर्ग आज भी सरकारी की नीतियों के कारण परेशान हो रहे हैं। भाजपा सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही है। इस अवसर पर मौहम्मद अलीमुद्दीन पुत्र मौखा हुसैन ग्राम अशरफपुर को समाजवादी व्यापार सभा का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस दौरान संतराम सिंह यादव, मुमताज खां, राधेलाल रघुवंशी, महेश यादव, अतीक अहमद, रविपा...