हरिद्वार, सितम्बर 19 -- भाजपा के ओबीसी मोर्चा ने शुक्रवार को जिला कार्यालय जगजीतपुर में नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि ओबीसी समाज अब वोट बैंक तक सीमित नहीं है, बल्कि केंद्र से लेकर राज्य स्तर पर महत्वपूर्ण हिस्सेदारी निभा रहा है। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग को समान अवसर मिल रहे हैं और ओबीसी समाज की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। चाहे ओबीसी आयोग की बात हो या मोदी मंत्रिमंडल की, हर जगह इस वर्ग की दमदार उपस्थिति दिख रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि सभी मिलकर मजबूती से काम करें और 2027 में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...