मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 6 -- चरथावल। चरथावल विस क्षेत्र के गांव कुलेहड़ी में पीडीए की बैठक हुई, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सपा विधायक पंकज मलिक मौजूद रहे। सपा विधायक पंकज मलिक ने कहा कि हमें उत्पीड़न के विरोध में लामबंद होने की जरूरत है। अपने हक के लिए आवाज बुलंद करनी होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर जाति वर्ग का उत्पीड़न हो रहा है। खासतौर से पीडीए समुदाय के अधिकारों व हिस्सेदारी पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है,उत्पीड़न अत्याचार के विरुद्ध सभी को एकजुट होकर लामबंद होना होगा। बैठक की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी चौधरी ने किया । बैठक में सपा के प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर,नौशाद अली, सोमपाल सिंह कोरी, धर्मेंद्र उर्फ नीटू व वसीम राणा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...