लखनऊ, सितम्बर 28 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को चौपट कर दिया है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को पर्याप्त दवा, इलाज नहीं मिल पा रहा है। भाजपा सरकार राजधानी के बड़े अस्पतालों में भी मरीजों के लिए जरूरी सुविधाएं नहीं उपलब्ध करा पा रही है। सरकारी अस्पतालों से लोगों का भरोसा उठ रहा है। बड़े संस्थानों पीजीआई, केजीएमयू और लोहिया संस्थान में भी वेंटीलेटर और बेड मिलना मुश्किल है। अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश के ज्यादातर अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में स्थायी विशेषज्ञ डॉक्टर, महिला डॉक्टरों, नर्सेज और अन्य स्टाफ की कमी है। सरकार लगातार सरप्लस बजट का दावा कर रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग से लेकर अन्य विभागों में स्थाई भर्ती और जरूरी सुविधाएं नहीं द...