बदायूं, अगस्त 6 -- दातागंज, संवाददाता। समरेर में विद्यालय का उद्घाटन करते समय दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह का कहना है कि यह भाजपा सरकार है विकास के साथ-साथ सुरक्षा का इंतजाम भी कर रही है। उत्तर प्रदेश के अंदर रामराज्य स्थापित किया है, गुंडा माफिया तो खत्म हो चुके हैं या फिर जेल के अंदर हैं। अब बेटियां और महिलाएं सुरक्षित महौल में खुलेआम घूम रही हैं। अब शिक्षा और सुरक्षा दोनों ही महिला और बेटियों को मिल रही है। मंगलवार को दातागज विधानसभा क्षेत्र और समरेर ब्लाक गांव में बनकर तैयार हुए राजकीय हाई स्कूल के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ/उद्घाटन विधायक राजीव कुमार सिंह औ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तासाथियों के साथ फीता काट कर किया। यह विद्यालय का निर्माणRs.69.51 लाख रुपये की लागत से हुआ है। उद्घाटन समारोह पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विध...