गोंडा, अक्टूबर 12 -- गोंडा, संवाददाता। शहर में रविवार को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने भाजपा सरकार पर जोरदार निशाना साधा। कहा कि वर्तमान सरकार पर अमेरिका के दबाव में है। कहा कि भाजपा सरकार में लोकतंत्र सुरक्षित नहीं है। कहा कि पार्टी मुखिया अखिलेश यादव किसी की भी जो मदद करते वह दिखाने के लिए नहीं करते हैं। शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित सपा प्रदेश अध्यक्ष का सपा नेता अमर यादव के आवास पर सपाइयों ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आजम खान के अंदर हमने कोई टीस और मलाल नहीं देखी है। आजम खान पूरी तरह से समाजवादी विचार के साथ हैं। वहीं, आजम खान के बयान की गाड़ी कोई आएगी तो हम बैठकर चले जाएंगे पर श्यामलाल पाल ने कहा कि उनका कोई भी बयान रहा हो लेकिन उनका विचार, उनका संदेश वंचित समाज की आवाज है। महंगाई के मुद्दे पर ...