प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 19 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद ने सोमवार को बेल्हा में कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश की कानून व्यवस्था दिनों दिन लचर होती जा रही है। जिस पर प्रदेश सरकार अंकुश लगाने में पूरी तरह से फेल है। सोमवार लखनऊ से जौनपुर जा रहे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय कुछ देर के लिए सपा नेता संजय पांडेय के शहर के शुकुलपुर स्थित आवास पर रुके। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश की भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया। कहा कि भाजपा सरकार में चिह्नित लोगों पर फर्जी तरीके से गैंगस्टर लगाया जा रहा है, जबकि गैंगस्टर उसके ऊपर लगाना चाहिए जो गैंग बनकर अपराध करता रहा हो। प्रदेश के बड़े अपराधी सत्ता के संरक्षण में घूम रहे हैं उनके ऊपर कोई ...