लखनऊ, सितम्बर 18 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और कालाबाजारी का जोर है। हर विभाग और हर काम में भ्रष्टाचार और लूट है। भाजपा के विधायक खुद स्वीकार कर रहे है कि उन्हें विधायक निधि से 10 फीसदी कमीशन मिल रहा है। अखिलेश यादव ने गुरुवार को जारी बयान में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि कमीशनखोरी ने पूरी व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। कोई कार्य बिना कमीशन के नहीं हो रहा है। आम जनता भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार से त्रस्त है। जल जीवन मिशन से लेकर सड़कों के निर्माण तक में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी साफ-साफ दिखाई दे रही है। जल जीवन मिशन के तहत बनायी गयी पानी की टंकिया कई जगह भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार का भार नहीं सह पाईं, ढह गईं। सड़कों के निर्माण में कमीशनखोरी का नतीजा है कि सड़के...