लखनऊ, जुलाई 15 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार की सारी हदें पार हो चुकी है। सरकार में झूठी बयानबाजी और कागजी बैठकों के अलावा कुछ नहीं हो रहा है। ट्रांसफर-पोस्टिंग में हुआ लेन-देन भ्रष्टाचार पहले ही सबके सामने आ चुका है। निवेश परियोजनाओं और इंवेस्ट यूपी की कमीशनखोरी जगजाहिर हो चुकी है। थाने और तहसील पहले से ही भ्रष्टाचार के अड्डे बन चुके हैं। अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी बयान में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार में ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचारियों को संरक्षण है। हर विभाग और हर कार्य में भ्रष्टाचार और लूट है। निर्माण कार्यों में कमीशनखोरी के कारण कोई काम मानक के अनुसार नहीं हो रहा है। प्रदेश के जिलों-जिलों में अभी तक जल जीवन मिशन योजना में बनी पानी की टंकियां टूट रह...