सहारनपुर, जून 22 -- उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम साबित हो रही है। उत्तराखंड की लगती प्रदेश की सीमाओं में नदियों में अवैध खनन बेखौफ हो रहा है। आए दिन हो रहे हेलीकॉप्टर हादसे से यात्रियों में दहशत का माहौल है। देहरादून से रुड़की अपने आधिकारिक कार्यक्रम में जाते समय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट मुजतबा मलिक के निवास पर पत्रकार वार्ता में हरीश रावत ने कि कांग्रेस परिवार एकजुट है। देश को अब इंडिया गठबंधन की जरूरत है। आगामी चुनाव में इंडिया गठबंधन बड़ी जीत दर्ज करेगा। कहा कि मोदी सरकार में देश की कूटनीति पूरी तरह से फेल हो गई है। पीएम मोदी के कथित दोस्त अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का पाकिस्तान के फील्ड मार्शल को ...