देवरिया, जून 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। दानवीर भामाशाह की जयंती पर विकास भवन के गांधी सभागार में राज्य कर विभाग द्वारा व्यापारी कल्याण दिवस का आयोजन किया गया l इसमें वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों की हितैषी है और उनके कल्याण के लिए कार्य कर रही हैं। क्योंकि देश के विकास में व्यापारियों की प्रमुख भूमिका है। मुख्य अतिथि ने पांच सर्वाधिक कर दाताओं को सम्मानित किया। मुख्य अतिथित सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि रामपुर कारखाना के विधायक सुरेन्द्र चौरसिया की उपस्थिति में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण देखा l सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार व्यापारियों के हितों की रक्षा को संकल्पित हैं। इस सरकार में व्यापारी भयमुक्त होकर कारोबार कर रहे हैं, इससे सरकार को कर के रूप में फायदा मिल रहा ...