सोनभद्र, जनवरी 31 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के उपाध्यक्ष बृजेश तिवारी के नेतृत्व में ग्राम सभा करगरा में बाबा साहब सम्मान चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान गांधीजी एवं बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया। मुख्य अतिथि इंटक के जिलाध्यक्ष हरदेव तिवारी ने कहा कि इस सरकार में बेरोजगारी और महंगाई अपने चरम पर है। सब्जी से लेकर राशन तक के दाम आसमान छू रहे हैं। आम व्यक्ति अपनी रोजमर्रा की चीजों को खरीद पाने में असहाय महसूस कर रहा है। श्री तिवारी ने कहा कि देश में केवल राहुल गांधी सदन और सदन के बाहर किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों, बेरोजगार युवाओं, छात्र-छात्राओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ रहे हैं। कांग्रेस नेता लालचंद ने कहा कि भाजपा के बड़े नेता लगातार महापुरुषों का अपमान करते आ रहे हैं। इस मौक...