एटा, अप्रैल 10 -- समाजवादी शिक्षक सभा की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षक स्नातक चुनाव को लेकर चर्चा हुई। भाजपा सरकार में बढ़ रहे भ्रष्टाचार से हर कोई परेशान है। आने वाले चुनाव को लेकर अभी जुट जाने का आह्वान किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष गुमान सिंह यादव ने कहा कि पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यकों को जिनकी संख्या 85 फीसदी है। एक साथ मिलकर भाईचारे से रहना चाहिए। एक दूसरे में मतभेद नहीं होना चाहिए। जब सब एक साथ मिलकर रहेंगे तो 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने से कोई नहीं रोक पाएगा। साथ ही शिक्षक एवं स्नातक विधान परिषद के चुनाव के लिए अभी से जुट जाए। जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह दिवाकर ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया है दलित एवं गरीबों की स्थिति बहुत ही दयनीय होती जा...