बदायूं, फरवरी 16 -- सपा सांसद आदित्य यादव ने जनपद आगमन के दौरान जगह-जगह कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने पीडीए पंचायत कर जनता को संबोधित किया। नगर पंचायत कछला, गांव सबदलपुर, गांव सिरासौल में आयोजित पीडीए पंचायत कार्यक्रम में सपा सांसद आदित्य यादव शामिल हुए। नगर पंचायत कछला में आयोजित पीडीए पंचायत को संबोधित करते हुए सपा सांसद आदित्य यादव ने कहा कि जिस पीडीए पंचायत की बात या चर्चा का आह्वान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया। उसे लेकर प्रदेश भर में गांव- गांव तक को पहुंचाने का काम हम लोग कर रहे हैं। कहा, आज जो सरकारें केंद्र और राज्यों में है वह आपको और हमें धर्म और जातियों के नाम पर लड़ाना और बांटने का काम कर रही हैं। आज समाज के अंदर जो सुविधाएं हमें और आपको मिलनी थी जो किसी वजह से नहीं मिल पाई। रोजगार के लिये युवा भटक रहा है सरकारी ...