फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 10 -- फर्रुखाबाद। सूबे की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर जनपद पहुंचीं। अपने दौरे के दौरान उन्होंने कई प्रमुख धार्मिक स्थलों पर दर्शन कर पूजा-अर्चना कर माथा टेका। मंत्री ने सबसे पहले पांचाल घाट स्थित दुर्वासा आश्रम में ईश्वर दास से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात वह नगला पाल में स्थित शिव शक्ति महाकाल मंदिर पहुंचीं, जहां भगवान बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होकर भगवान भोलेनाथ और हनुमान जी की आरती की। इसके बाद बजरंगबली मंदिर में माथा टेककर आरती की। उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा हमारी संस्कृति की आत्मा है और इसे जीवित रखने के लिए समाज को एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए। मंत्री ने भोलेपुर के माता वैष्णो देवी के दर्शन किए और इसके बाद बाबा नीम करोली धाम के लिए रवाना हुईं। ...