मुजफ्फर नगर, अप्रैल 16 -- एमएलसी भाजपा सरकार में नकल पर लगी रोक, शिक्षा माफिया नजर नहीं आ रहे: श्रीचंद शर्मा श्रीचंद शर्मा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में पुरजोर सुधार हुआ है। जब से उप्र में भाजपा की सरकार आई है, नकल पर पूर्ण रूप से रोक लगी है। अब तो शिक्षा माफिया भी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं । इतना ही नहीं शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए लगातार नई नियुक्तियां निकाल कर युवाओं को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है। एमएलसी श्रीचंद शर्मा बुधवार को होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज जड़ौदा में शिक्षक प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी द्वारा शिक्षा, शिक्षक एवं विद्यार्थियों की उन्नति को लेकर आयोजित ''शैक्षिक संवाद से संवृद्धि गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। गोष्ठी में माध्यमिक शिक्षा वित्त पोषित विद्यालय, सीबीएसई. के प...