मऊ, जुलाई 17 -- मुहम्मदाबाद गोहना। विधानसभा के सेक्टर इटौराचौबेपुर के कबूलहा ग्राम सभा में बुधवार को समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेक्टरवार पीडीए चर्चा कार्यक्रम विधान सभा अध्यक्ष आमान अहमद की अध्यक्षता में हुई। क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र कुमार ने कहा कि भाजपा की सरकार में आज पूरा दलित समाज उपेक्षित महसूस कर रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कांशीराम के मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। विधान सभा अध्यक्ष आमान अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की शिक्षा को खत्म करके उसके अस्तित्व को खत्म करने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर प्रमोद यादव, राष्ट्रीय सचिव अशोक कुमार गौतम, उपाध्यक्ष सदानंद यादव, ब्लाक अध्यक्ष रामू प्रसाद यादव, सेक्टर अध्यक्ष गुलाब यादव, बृजेश, सतीश प्रजापति आदि सपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...