कौशाम्बी, अक्टूबर 12 -- आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद रविवार को कादिलपुर पहुंचे। एक गेस्ट हाउस में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर भावुक हो गए। मीडिया से बातचीत में चंद्रशेखर ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने रैली में योगी सरकार की तारीफ की। न जाने क्यों मायावती का कोई राज छिपा लग रहा। मायावती क्यों डरी हैं? ऐसा लगता है, जैसे उनको डराया जा रहा है। आज दलितों पर अत्याचार हो रहा। ऐसी सरकार की तारीफ की जा रही है। रायबरेली में युवक की पीट-पीट कर हत्या की गई। वाल्मीकि समाज के लोगों को मारने के बाद जिस तरीके से हंसकर कहा गया कि हम बाबा साहब के लोग हैं...। इससे साबित होता है कि यूपी में दलितों की हैसियत क्या है। उनकी जान सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में दलितों पर अत्य...