हल्द्वानी, अप्रैल 14 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर भाजपा ने कमलुवागांजा स्थित बैंक्वेट हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि भाजपा की सरकार में बाबा साहब डॉ. आंबेडकर को उचित सम्मान मिला। उन्होंने लोगों से डॉ. आंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। भाजपा नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विधायक भगत ने कहा कि डॉ. आंबेडकर का पूरा जीवन और दलित व वंचित समाज के लिए संघर्षरत रहा। भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार ने आंबेडकर को उचित सम्मान देने का कार्य किया गया। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने कार्यकर्ताओं को डॉ. आंबेडकर की जयंती पर अगले तीन माह तक चलाए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम के सहसंयोजक भुवन आर्या व संचालक चंद्र प्रकाश आर्या रहे। जि...