नई दिल्ली, मई 25 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जलभराव को लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को दिल्ली की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। आप का कहना है कि चार इंजन की सरकार होने के बावजूद जरा सी बारिश में दिल्ली बेहाल हो गई। जगह-जगह जलभराव में गाड़ी और बसें डूब गईं। आईटीओ, मिंटो रोड, तिमारपुर, एयरपोर्ट की सड़क, धौलाकुआं समेत दिल्ली के तमाम इलाके जलमग्न हो गए। आम आदमी पार्टी ने विभिन्न इलाकों में बारिश से हुए जलभराव की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मंच एक्स पर साझा की। आप ने वीडियो के साथ लिखा कि आज दिल्लीवाले जब सुबह उठे तो उन्होंने राजधानी के कई हिस्सों को डूबा पाया। थोड़ी देर की बारिश में ही सड़कें लबालब हो गईं। पानी में डूबी एक कार की वीडियो साझा करते हुए लिखा कि दिल्ली कैंट अंडरपास में एक कार और बस डूबी हुई हैं। मुख्यमंत्री इस काम का श्रेय ले...