कन्नौज, जुलाई 2 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सपा के पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया । इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक अरविंद यादव का भी जन्मदिन मिठाई खिलाकर और पगड़ी पहनाकर मनाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा के पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी हुई है कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। उन्होंने छिबरामऊ के तिलखोर नदी का मामला उठाते हुए कहा कि करीब 30 फीट चौड़ी तिलकोर नदी को भाजपा नेताओं ने भू माफियाओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सिर्फ 6 फीट चौड़ा नाला बना दिया है। जिससे अब नगर के लोगों को बारिश के दिनों में जल भराव की समस्या से जूझना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को विरोधी दल के नेता के माध्यम...