बदायूं, सितम्बर 20 -- बदायूं। सदर विधायक महेश चंद गुप्ता ने अपनी विधानसभा क्षेत्र को एक और बड़ी सौगत दी है। जिसमें 18 करोड़ की लागत से बनने वाले पीडब्ल्यूडी रोड का किया शिलान्यास किया है। इस दौरान कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार गांव-गांव और गांव से शहर व कस्बा को जोड़ने का काम कर रही है। सड़कों का जाल बिछा दिया है और विकास का नया आयाम स्थापित किया है। जनता के बीच सड़क मार्ग अच्छी कनेक्टविटी दी है। शुक्रवार को सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम किसरुआ से उतरना, औरंगाबाद माफी, घटपुरी तक पीडब्ल्यूडी द्वारा बनने वाले चौड़ीकरण रोड का शिलान्यास किया है। इस रोड के चौड़ीकरण से दर्जनों गांव के लोगों को लाभ मिलेगा। शिलान्यास के दौरान सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि वास्तव में इस रोड के चौड़ीकर...