लखनऊ, अक्टूबर 6 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में किसान उपेक्षा का शिकार है। भाजपा जबसे सत्ता में आई है, तबसे न तो किसानों को समय से खाद और बीज उपलब्ध करा पा रही है और न किसानों की फसलों का सही मूल्य दिला पा रही है। महंगाई के कारण खेती का लागत मूल्य बढ़ गया है, लेकिन किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम नहीं मिल रहा है। अखिलेश ने सोमवार को जारी बयान में कहा है कि भाजपा सरकार किसानों को धान और अन्य फसलों के लिए डीएपी, यूरिया और अन्य खाद समय से नहीं उपलब्ध करा पाई। किसान खाद के लिए लाइनों में खड़ा रहा। कई जगह किसानों पर लाठीचार्ज हुए, लेकिन संवेदनहीन भाजपा सरकार ने किसानों की कोई सुध नहीं ली। अब गेहूं, आलू, चना, मटर तथा अन्य फसलों के लिए किसानों को डीएपी और अन्य खाद की जरूरत है लेकिन सरकार की कोई तै...