आजमगढ़, अगस्त 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। भाजपा सरकार में पिछड़े, दलित और मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। योगी सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। पुलिस और प्रशासन का कार्य बीजेपी के नेता तय कर रहे हैं। जनता भयभीत है। ये बातें पूर्व मंत्री और सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहीं। वे सपा विधायकों और नेताओं के साथ राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने प्रदेश में सन् 1989 में सबसे पहले आरक्षण लागू किया। भाजपा की मोदी और योगी की सरकार आरक्षण को खत्म करना चाहती है। पल्हना ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह उर्फ सोनू और उसके साथियों द्वारा दो व्यक्तियों को अपने हाते में बंद कर बुरी तरह पीटा गया। इस तरह की घटनाएं आए दिन दबंग और सामंती प्रवृत्ति के लोगों द्वारा की जा रही हैं...