एटा, मार्च 9 -- समाजवादी पार्टी कैंप कार्यालय पर रविवार को जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में समाजवादी पार्टी ने केन्द्र सरकार पर आरक्षण समाप्त करने का आरोप लगाया है। बैठक में जिलाध्यक्ष परवेज जुबैरी ने कहा कि भाजपा सरकार में आरक्षण समाप्ति की ओर है। सरकारी नौकरियों प्राइवेट सेक्टर में दे दी गई है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगारी चरम सीमा पर है। कमर तोड़ महंगाई है। पूर्व विधायक अमित गौरव यादव टीटू ने कहा कि भाजपा हिन्दू- मुस्लिम माहौल तैयार कर लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटाना चाहती है। भाजपा देश में नफरत की सियासत कर रही है। वर्ष 2027 में प्रदेश में सपा की सरकार बनने जा रही है। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष अशरफ हुसैन, विनोद यादव, डॉ.सतीश, अनिल प्रमुख, जहीर अहमद, राकेश गांधी, जसवीर सिंह, राकेश यादव, अनिल सागर ने भी विचार व्यक्त किये। ...