बदायूं, मई 6 -- उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क टूलकिट्स योजना के तहत मंगलवार को जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में दोना-पत्तल मेकिंग मशीन का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता पहुंचे। सदर विधायक ने संबंधित लाभर्थियों के लिए निःशुल्क दोना-पत्तल बनाने की मशीन वितरित की। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि संबंधित लाभार्थी फ्री में मिलने वाली इस मशीन से आसानी से अपने घर की आजीविका चला सकते हैं। वरिष्ठ लिपिक मोहित सिंह ने लाभार्थियो को मशीन के रखरखाव एवं चलाने के बारे में जानकारी दी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रदीप कुमार ने लाभार्थियों को खादी ग्रामोद्योग के माध्यम से संचालित अन्य महत्वाकांक्षी योज...