मऊ, सितम्बर 11 -- मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत काझा गांव में बुधवार को आजमगढ़ के सांसद धर्मेन्द्र यादव के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आजमगढ़ के सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का वोट चोर गद्दी छोड़ो का नारा बिल्कुल सही है। लोकतंत्र और संविधान में वोट चोरी का कोई स्थान नहीं हो सकता। सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वर्ष 2022 में ही कई बार एफिडेविट के जरिए यह मुद्दा उठाया था कि बिहार में एसआईआर के बाद करीब 65 लाख वोट काटे गए, खासतौर पर इंडिया गठबंधन के वोटों को निशाना बनाया गया है। राहुल गांधी का यह कहना कि वोट चोरी हो रही है, आज पूरा देश मान रहा है। इस मुद्दे पर 22,000 लोगों का एफिडेविकट भी दिया जा चुका है...