लखनऊ, फरवरी 17 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने महाकुम्भ का इंतजाम करने के बजाय सिर्फ खुद को चमकाने का काम किया। भाजपा सरकार राजनीतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक व खेल, हर चीज का राजनीतिकरण करती है। इवेन्ट मैनेजमेंट की कंपनियों को लगाकर बड़े-बड़े चेहरों को बुलाया। इसका परिणाम यह हुआ कि बड़ी संख्या में आम श्रद्धालु संगम पहुंचे। सरकार ने सौ करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का इंतजाम का दावा किया लेकिन कुंभ की ठीक ढंग से तैयारी नहीं की। अखिलेश यादव ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि सरकार संगम में डुबकी लगाने वालों की संख्या की गिनती कर ले रही है लेकिन मृतकों की सही संख्या नहीं गिन पाई। न तो मृतकों की सही संख्या आयी और न खोये लोगों की जानकारी मिल पा रही है। रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में बड़े पैमान...