लखनऊ, जून 2 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने बिजली व्यवस्था चौपट कर दी है। इस सरकार ने अपने आठ साल के कार्यकाल में बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए कोई नया पावर प्लांट नहीं लगाया। आज जनता को जो भी बिजली मिल रही है, समाजवादी सरकार ने पावर प्लांट और बिजली उत्पादन बढ़ाने का कार्य किया था। अखिलेश यादव ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार में बिजली उत्पादन बढ़ाने, पारेषण के लिए काम नहीं ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। तार गिर रहे हैं। अघोषित कटौती हो रही है। ग्रामीण इलाके और छोटे शहरों में बिजली कटौती से आमजन त्रस्त है। भाजपा सरकार ने आम जनता के हित में कोई काम नहीं किया। जनता बिजली, पानी के संकट से जूझ रही है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। लोगों में आक्रोश है। लोग जगह-जगह उपकेन्...