वार्ता, मई 2 -- आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली की पहली ही बारिश में भाजपा सरकार के चारों इंजन खटारा साबित हुए। आप नेता संजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने बहुत कम समय में ही दिल्ली को बर्बाद करने का रिकॉर्ड बना दिया है। वहीं, आतिशी ने कहा कि क्या दिल्ली के लोगों को 4 इंजन वाली भाजपा सरकार से यही उम्मीद थी? आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली की पहली ही बारिश में मिंटो रोड, आईटीओ, धौंला कुंआ, दिल्ली एयरपोर्ट, ओल्ड राजेंद्र नगर समेत दिल्ली के तमाम इलाकों की सड़कें जलमग्न हो गईं। पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष आतिशी और जैस्मीन शाह समेत अन्य नेताओं ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हुए जलभराव की वीडियो एक्स पर साझा की। आम आदमी पार्टी ने जल भराव की वीडियो और फोटो...