मऊ, फरवरी 14 -- सूरजपुर। दोहरीघाट ब्लॉक के अंतर्गत गौरीडिह स्थित एक मैरेज हाल में गुरुवार को भाजपा के नेतृत्व में निषाद समाज की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भास्कर निषाद ने कहा कि मझवार की उप जाति निषाद, केवट, मल्लाह, बिन्द, कस्यप, मांझी, तुरैहा की पहचान भाजपा से है। भाजपा सरकार ने निषाद समाज का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। कहा कि भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार मछुआरों के विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर लाभान्वित करने का काम कर रही है। वहीं विपक्षी पार्टी को सिर्फ मछुआरों का वोट चाहिए, लेकिन जब इनके अधिकार की बात करनी होती तो पीछे हट जाते हैं। कहा की भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो निषाद समाज के हक़ अधिकार की बात करती है। बैठक की अध्यक्षता प्रधान शृंगेश निषाद और संचालन एडवकेट बांके बिहारी निषाद ...