हापुड़, फरवरी 24 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद में पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सपा सरकार की नीतियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ऐसे सोमवार को हापुड़ विधानसभा के कई गांवों में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री भूषण त्यागी ने गांव छपकौली व सुल्लतानपुर में पीडीए जन चौपाल को संबोधित कर कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार में जनता को झूठे सपने दिखाए जाते है, लेकिन धरातल पर सपने साकार नहीं होते है। इस कारण देश व प्रदेश की जनता को लाभ नहीं मिल पाता है। भाजपा ने हमेशा देश को जाति और धर्म के आधार पर बांटने का काम किया है। जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर ने कहा कि सपा सरकार में गरीब, महिला, युवा, व्यापारी समेत हर ...