गोरखपुर, जून 20 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। भाजपा जिला एवं महानगर इकाई के अनुसूचित मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने किया बाबा साहब का सर्वाधिक सम्मान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा बाबा साहब से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया गया है। एनेक्सी भवन में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में धर्मपाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बाबा साहब को अपमानित करने का कोई मौका नही छोड़ा। दो-दो बार उन्हें चुनाव में हराने के लिए अपने प्रत्याशी उतारे, कांग्रेस ने उन्हें भारत रत्न भी नहीं दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सामरिक व आर्थिक मजबूत हुआ है। भाजपा सरकार बाबा साहेब के सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर चलकर सबको साथ लेकर स...