कुशीनगर, अगस्त 21 -- पडरौना, निज संवाददाता। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने पीडीए चौहान सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौहान समाज समेत अन्य अति पिछड़ी जातियों के अधिकारों में कटौती कर उन्हें वोट लेकर ठगने का कार्य किया है। पूरे प्रदेश में चौहान समाज उपेक्षित है। इस समाज के बच्चों को पढ़ाई से वंचित करने को सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की मूल्य वृद्धि कर गरीबों की कमर तोड़ दी है। हर जगह महंगाई है हर जगह शोषण है। अगली बार पीडीए की सरकार बनेगी तो गरीबों के दिन बहुरेंगे। समाजवादी पार्टी जिला इकाई द्वारा आयोजित पीडीए चौहान सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल व प्रदेश सचिव...