लखनऊ, जुलाई 14 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। सरकार का 10 हजार से ज्यादा प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का फैसला बच्चों के भविष्य को तबाह करने वाला है। भाजपा अपने प्रचार पर अरबों रुपया खर्च करती है लेकिन भाजपा सरकार के पास स्कूलों के लिए पैसा नहीं है। अखिलेश यादव ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि स्कूल को बंद करना भाजपा की साजिश का हिस्सा है। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ते है। भाजपा सरकार स्कूल बंद कर गरीबों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है। भाजपा के एजेंडे में कभी भी शिक्षा, नौकरी, रोजगार नहीं रहा है। प्रदेश में हजारों की संख्या में स्कूलों को बंद करने का सीधा असर बालिकाओं की शिक्षा पर पड़ेगा। ग...