अंबेडकर नगर, अप्रैल 12 -- अम्बेडकरनगर। भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सिंह के नेतृत्व में गांव चलो अभियान के तहत शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने जलालपुर तहसील के नेवादा में ग्रामीणों को जागरूक किया। सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि भाजपा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों का विकास प्राथमिकता पर कर रही है। डॉ रजनीश ने ग्रामीणों को बताया कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो आम जन की पीड़ा को समझती है और उसके अनुरूप काम करती है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में विकास तेजी से हो रहा है। मूलभूत सुविधाओं को और मजबूत किया जा रहा है। सड़कों की दशा सुधारा जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश सरकार की कई योजनाएं ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े लोगों को सशक्त आधार दे रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग किसी योजना से वंचित रह गए हैं, वह उसके लिए आवेदन करें, उन्हें निश्चित रूप से इसका लाभ दिलाया ज...