देवरिया, जुलाई 3 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण हेतु दो दिवसीय आकलन/ चिन्हांकन शिविर का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक दीपक मिश्रा शाका ने गुरुवार को बरहज तहसील में किया I एलिम्को तथा रेडक्रास के तत्वाधान में बरहज तहसील मुख्यालय पर 4 जुलाई तक चलने वाले जाँच शिविर में विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार को समाज के अंतिम और जरूरतमंद लोगों की चिंता है। वृद्ध जनों के कष्ट निवारण हेतु राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के साथ अब राष्ट्रीय वयोश्री योजना लाई है। जिससे वृद्ध जनों के उठने-बैठने, चलने-फिरने एवं देखने-सुनने में सहायता मिल सके। पुनर्वास अधिकारी कंचन चौधरी, आडिओलाजिस्ट अशोक प्रताप सिंह, इडीपी शिवम् शुक्ला व् लिपू दलाई पहले दिन शिविर में 16 दिव्यांग एवं 85 वरिष्ठ...