हरिद्वार, जून 14 -- कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत ने शनिवार को कहा कि भाजपा सरकार के राज में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहा है। सरकार इन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत पर पूर्व सांसद निशंक की तरह जनता के बीच नहीं आते। इसलिए एक साल में उनकी भी गुमशुदगी के पोस्टर लगने शुरू हो गए। कहा कि गढ़ी कैंट में कृषि मेले का आयोजन होना था और 11 जून को मेले के टेंडर खुलने थे लेकिन टेंडर खुलने से पहले ही एक व्यक्ति मेला भूमि पर कब्जे की तैयारी कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...