गाजीपुर, अगस्त 13 -- गाजीपुर, संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सरेंद्र राम की अध्यक्षता में सरजू पाण्डेय पार्क में धरना प्रदर्शन हुआ। इसमें परिषदीय विद्यालयों के मर्ज करने सहित सरकार के नीतियों का कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध जताया। भाजपा सरकार पर गरीबो का हक मारने और उद्योगपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाया। जिला सचिव जनार्दन राम ने कहा कि प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज करते हुए निजी विद्यालयों को बढ़ावा दिया जा रहा है। कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 को वापस लेने, प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च शिक्षा तक नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने, बच्चों के संवैधानिक अधिकार नि:शुल्क शिक्षा सहित अन्य मांगों को भाजपा सरकार पूरा कराने के लिए मांग किया। सक्षम अधिकारी के धरना स्थल पर पहुंचने पर पत्रक सौप...