काशीपुर, मार्च 26 -- बाजपुर, संवाददाता। सेवा, सुशासन व विकास का नारे के साथ सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को मातृशक्ति ने मैराथन दौड़ की। मैराथन का शुभारंभ एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी रेणु यादव व भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष उमा जोशी ने संयुक्त रूप से किया। मैराथन में प्रथम स्थान पर रेखा, द्वितीय स्थान पर शीतल, तृतीय स्थान पर आस्था, चौथे स्थान पर खुशी, पांचवें स्थान पर गुंजन, छठे स्थान पर विमला देवी रहीं। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष उमा जोशी ने कहा की मोदी धामी सरकार ने 3 वर्ष में महिलाओं के उत्थान के लिए अनेकों ऐसी योजनाएं चलाई हैं, जिसका सीधा लाभ मातृशक्ति को मिला है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है, ताकि वह अपने सपनों को पूरा कर सकें। बाल विकास अधिकारी रेनू य...