बदायूं, जुलाई 20 -- बदायूं/दहगवां, संवाददाता। सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि बदायूं की सम्मानित जनता ने सदैव ही समाजवादी पार्टी का सम्मान किया है और पार्टी के संघर्ष के दिनों में नेताओं के कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया है जिसके फलस्वरूप पार्टी और अधिक मजबूत बनकर सामने आई है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के छलावे को उत्तर प्रदेश की जनता भलीभांति जान चुकी है। जिसका जीता जागता उदाहरण पिछला लोकसभा चुनाव है। सपा के नेता मुख्य सचेतक एवं आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव शनिवार को बदायूं एवं संभल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मलित हुए। धर्मेंद्र यादव सहसवान विधानसभा के तहत दुर्वेश यादव, रुमाली सिंह (पूर्व प्रमुख), हाजी तौफीक, मम्मू मिर्जा, गयासुद्दीन गुड्डू, मोहम्मद हाफिज इरफान, विजयपाल सिंह, मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां द्वार...