लखनऊ, जुलाई 11 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि धर्मांतरण के मामले हों या आतंकी साजिशें, प्रदेश में उनका पता देर-सबेर ही चलता है। भाजपा सरकार की कारगुजारी से ऊबी जनता अब त्राहिमाम कर रही है। लोगों को बस 2027 के विधानसभा चुनाव का इंतजार है जब वह अपने वोट से भाजपा का सफाया कर सके। अखिलेश यादव ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार का दावा था कि अपराधी अपराध छोड़ देंगे या फिर प्रदेश छोड़ देंगे। लेकिन हकीकत यह है कि यहां सिर्फ अपराधी बेखौफ हैं प्रदेश में वही व्यक्ति सुरक्षित है जो अपराधियों की नजर से बचा हुआ है। सपा प्रमुख भाजपा सरकार में दलितों को सर्वाधिक उत्पीड़न झेलना पड़ता है। कहीं दबंग दलितों की बारात में डीजे बजाने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं तो कहीं दूल्हें के घोडे पर चढ़ने...