लखनऊ, जुलाई 13 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार के स्मार्ट सिटी, गड्ढ़ा मुक्त सड़कें और जनता की मूलभूत सुविधाओं को लेकर किए जा रहे सारे दावे फेल हो चुके हैं। इनका विकास जमीन पर नहीं है सिर्फ कागजों पर हैं। लोग नालों में बह जाएं, गड्ढों में गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो जाएं, जल जमाव और कीचड़ के कारण घरों से निकल न पावें, क्या इसी से विकसित भारत बनेगा। अखिलेश यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार ने नौ साल में जमीन पर कोई काम नहीं किया। भाजपा सरकार ने समाज में नफरत फैलाने के अलावा कोई काम नहीं किया है। जनता के बीच भाजपा की सच्चाई सामने आ चुकी है। सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार और लापरवाही जनता के लिए जानलेवा साबित हो रही है। बरसात का मौसम शु...