बदायूं, जुलाई 16 -- बदायूं, संवाददाता। भाकियू टिकैत के द्वारा राष्ट्रीय आह्वान पर तहसीलों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम संबोधन पांच सूत्रीय ज्ञापन डीआरओ प्रियंका को सौंपा है। मंगलवार को स्थानीय स्तर पर शहर के मालवीय आवास पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा किसानों के साथ प्रदेश सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। विद्युत कटौती को लेकर तेवर व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कमर्शियल बिजली सप्लाई दी जा रही है जबकि किसानों के धान की फसल लग रही है। भारी विद्युत कटौती से किसानों की धान की फसल जिले भर में प्रभावित हो रही है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा जिले में सहकारी समिति पर डीएपी और यूरिया की किल्लत से किसानों को ब्लैक में खाद खरीदनी पड़ रही है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ...