देवरिया, सितम्बर 17 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में रोगियों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित की गई। मुख्य अतिथि विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार आमजन के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है। इसके परिणामस्वरूप गोरखपुर में एम्स व देवरिया में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से गरीबों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही, नियमों को शिथिल करते हुए भाटपाररानी पीएचसी को उच्चीकृत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवर्तित करने का कार्य कराया गया है। कार्यक्रम प्रभारी राजकुमार शाही ने कहा कि प्रधानमंत्री मो...