चम्पावत, जुलाई 30 -- शक्तिपुरबुंगा जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी मनमोहन ने छह लोगों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। चम्पावत की शक्तिपुरबुंगा सीट से भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी मनमोहन सिंह ने कोतवाली में मारपीट का मामला दर्ज कराया है। तहरीर में उन्होंने कहा कि वे बीते 26 जुलाई की रात करीब साढ़े दस बजे नगर गांव निवासी मनोज अमखोलिया से मिलने जा रहे थे। इसी दौरान कुछ युवकों ने जबरन रोक कर मारपीट की। इससे उनकी आंख, हाथ और पैर में चोट आई है। युवकों ने गाड़ी के कागजात, मोबाइल आदि छीन लिए। कहा कि शोर मचाने पर सिलिंटाक और चौकी के लोगों ने उन्हें बचाया। प्रत्याशी मनमोहन ने बताया कि चुनाव में व्यस्त होने से उन्होंने मंगलवार को मामला दर्ज कराया। कोतवाल बी...