गोंडा, मई 26 -- करनैलगंज, संवाददाता। नगर पालिका परिषद के वार्ड 12 गांधी नगर सरफराजगंज के भाजपा सभासद सचिन गुप्ता ने सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई नायक की शिकायत की थी। इसके बाद बा पालिका प्रशासन ने महेश को हटा दिया। आरोप है कि सोमवार को सफाईकर्मी ने पालिका गेट पर सभासद से अभद्रता करते हुए उन्हें एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी। मामले में सभासद ने नगर पुलिस चौकी में तहरीर दी है। चौकी प्रभारी राजीव कनौजिया ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...