बागपत, जुलाई 10 -- शहर में सिसाना रोड पर पक्का तालाब के पास से भाजपा सभासद निगम शर्मा का ट्रक चोरी कर लिया गया। चोरी की पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। चोरों ने ट्रक में लगा जीपीएस तोड़कर सिसाना गांव में फेंक दिया। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। जिला योजना समिति की सदस्य और भाजपा सभासद निगम शर्मा के पति विनोद शर्मा ने बताया कि जिला पंचायत की दुकानों में भवन निर्माण सामग्री का व्यापार करते हैं। इसके लिए मंगलवार रात अपना ट्रक पक्का तालाब के पास खड़ा कर दिया था। रात करीब तीन बजे दुकान के पास रहने वाले भतीजे सोनू ने फोन कर दुकान के बाहर ट्रक न होने की जानकारी दी। उन्होंने वहां जाकर देखा तो ट्रक चोरी मिला। कोतवाली पुलिस को साथ लेकर ट्रक में लगे जीपीएस की लोकेशन से पीछा करने लगे तो जीपीएस सिसाना गांव में पड़ा मिला। उन्होंने बत...