अयोध्या, अप्रैल 16 -- सोहावल,संवाददाता। नगर पंचायत खिरौनी में खाली सभासद पद के एक सीट पर उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को भाजपा-सपा सहित कुल चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया है। अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित इस सीट पर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष से जुड़े दोनों प्रत्याशियों ने अपने शक्ति प्रदर्शन के बीच नामांकन किया है। भाजपा समर्थित विंदू रावत व सपा समर्थित प्रत्याशी लक्ष्मी तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पार्वती व जहरा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नगर पंचायत खिरौनी की वार्ड संख्या एक की यह सीट विसुहिया से समाजवादी पार्टी की महिला सभासद तारा देवी के आकस्मिक निधन से खाली हुई थी। उपचुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के बाद नाम वापसी 19 अप्रैल को होगी। भाजपा प्रत्याशी क...